Type Here to Get Search Results !

आंतरराष्ट्रीय योग दिवस भाषण हिंदी | international yoga day speech in Hindi

 आंतरराष्ट्रीय योग दिवस भाषण हिंदी | international yoga day speech in Hindi | yoga day speech in hindi| speech on yoga day | आंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हिंदी निबंध | योगा पर भाषण हिंदी 

योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य धरोहर है। यह मन मस्तिष्क और आत्मा को शुद्ध करती है। यह शारीरिक और मानसिक विकारों को दूर करने का एक उत्तम टॉनिक है।

योग के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

प्रश्न यह उठता है कि 21 जून को ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कहां से हुई और किसने की ?

वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रति वर्ष 21 जून को योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया।
जिससे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। सर्वप्रथम 21 जून 2015 को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

प्रश्न यह उठता है कि 21 जून का ही दिन क्यों निश्चित किया गया ? जोकी 21 जून वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग करने से भी व्यक्ति की उम्र दीर्घायु होती है
इसीलिए 21 जून का दिन निर्धारित किया गया।

प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में देश विदेश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक शिविर और समारोह का आयोजन किया जाता है।

हमारी प्राचीन भारतीय शास्त्रों में योग का उल्लेख है। महर्षि पतंजलि ने योग पर विशेष बल दिया है उन्हें योग गुरु भी कहा जाता है हमारे यहां 6:00 दर्शन हैं उसमें योग भी शामिल है।

आदि काल से ही योगकी परंपरा भारत में चली आ रही है। भगवान शिव को योगी कहा गया है। योग धर्म अध्यात्म स्वास्थ्य सभी से जुड़ा हुआ है

आज जब हमारा जीवन अनेक बीमारियों और विकारों से घिर गया है। अनेक शारीरिक और मानसिक विकार जन्म ले रहे हैं तब सभी लोग योग, और आध्यात्मिक की ओर जा रहे हैं

योग अनेक बीमारियों की अचूक दवा है। योग गुरु रामदेव बाबा के द्वारा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि जनता योग के महत्व को समझ सके।

हमारे यहां कहा गया है कि पहला सुख निरोगी काया है और यह काया तभी स्वस्थ रह सकती है और निरोगी रह सकती है जब हम प्रतिदि योगा करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है यदि हमारा शरीर स्वस्थ है तो हमारा मन और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है और प्रसन्न चित्त रहता है। स्वास्थ्य की कीमत हमें तब समझ में आती है जब हम स्वास्थ्य को खो देते हैं। स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है इसलिए इसे संभाल कर रखें। क्योंकि शरीर वह स्थान है जहां हमें रहना है इसलिए योग करके अपने शरीर को स्वस्थ रखें।

सिर्फ 1 दिन योग की औपचारिकता पूरी ना करें प्रतिदिन योग अभ्यास करें एवं स्वस्थ रहें। योग करें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें।





हे सुध्दा वाचा ⤵️

➡️ स्वातंत्र्यवीर सावरकर भाषण निबंध मराठी 
➡️ डॉ बाबासाहेब आंबेडकर भाषण मराठी
➡️ राम नवमी २०२३ मराठी माहिती
➡️ डॉ बाबासाहेब आंबेडकर भाषण निबंध मराठी
➡️ महात्मा ज्योतिबा फुले भाषण मराठी
➡️ महापरिनिर्वाण दिनी भाषण
➡️ संविधान दिन भाषण मराठी
➡️ अण्णाभाऊ साठे भाषण मराठी
➡️ राष्ट्रीय विज्ञान दिन भाषण निबंध मराठी
➡️ शिक्षक दिन भाषण मराठी माहिती
➡️ डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना
➡️ शिवाजी महाराज भाषण निबंध कविता मराठी
➡️ गुढीपाडवा निबंध मराठी माहिती !
➡️ प्रजासत्ताक दिन भाषण निबंध सुत्रसंचलन
➡️ स्वातंत्र्य दिन भाषण  




FAQs
Q.1) आंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. आंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है.

Q.2) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है ?
Ans.योग के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।


Q.3) आंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत कहां से हुई और किसने की ?
Ans. वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रति वर्ष 21 जून को योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया। जिससे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। सर्वप्रथम 21 जून 2015 को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।









टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad